आजमगढ़ : विद्युत बकाएदारों के खिलाफ चल रहा जबरदस्त अभियान
By -Youth India Times
Wednesday, January 18, 2023
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। विद्युत उपखण्ड कार्यालय फूलपुर के अंतर्गत आने वाले गांवों में विद्युत विभाग द्वारा नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन के साथ ही बकाएदारों से वसूली के लिए जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही में विभाग तहसील प्रशासन की मदद से संग्रह अमीनों को लगाया गया है। विद्युत विभाग द्वारा बकाएदारों के खिलाफ रिकवरी सार्टिफिकेट तहसील को भेजने के बाद अब अवर अभियन्ता विद्युत व नायब तहसीलदार अपनी राजस्व संग्रह टीम के साथ गांवों में पहुंचकर बकाया राजस्व की वसूली कराने के साथ विद्युत विच्छेदन करा रहे हैं। इसी क्रम में नायब तहसीलदार सुशील कुमार के साथ संग्रह टीम व अवर अभियन्ता मनीष कुमार के साथ ग्राम पंचायत चमराडीह, खुरासो, मानपुर आदि गांवों में टीम द्वारा पन्द्रह बकाए दारों के यहां विद्युत विच्छेदन कराने के साथ ही मानपुर व खुरासो गांव से पचास हजार की बकाया राशि की वसूली की गई। इसी प्रकार नगर पंचायत क्षेत्र में शंकर तिराहा सहित गल्ला मंडी सरस्वती स्कूल के पास अवर अभियंता निखिल शेखर सिंह के साथ बकाएदारों के खिलाफ चले अभियान में दस बकाएदारों की बिजली काटी गई। द्युत का प्रयोग कर रहे दो बिद्युत उपभोक्तावो के खिलाफ धारा 138 बी के तहद मुकदमा पंजीकृत कराया गया, जिसमें राजेश वर्मा व बेचन सोनार आदि शामिल हैं। चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से प्रशांत, आशीष कुमार, लालचन्द, अंगद, देवीश्याम, पवन सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।