आजमगढ़ : असलहा के साथ धराया शातिर बदमाश

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-दीपक सिंह
आजमगढ़। मेंहनगर थाने की पुलिस ने शनिवार को दिन में क्षेत्र के जियासड़ बाजार से हटवा देवरिया मोड़ की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक शातिर बदमाश को असलहे के साथ धर दबोचा। मेंहनगर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह को सूचना मिली कि क्षेत्र के बछवल गांव में मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में वांछित व्यक्ति अवैध असलहे के साथ जियासड़ बाजार से देवरिया मोड़ की ओर जा रहा है। तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने ३१५ बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी नितेश यादव पुत्र रामबेलास मेंहनगर क्षेत्र के बछवल (बैरा) गांव का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025