आजमगढ़: कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रमेश यादव
फरिहा- आजमगढ़। निजामाबाद तहसील के गांव अंधौरी के वासियों ने सोमवार को कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं उपजिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार को जांच के आदेश दिए है। दरअसल, अंघोरी ग्राम के सैकड़ों लोगों ने तहसील परिसर में कोटेदार विभा यादव पत्नी मनोज यादव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि कोटेदार हम लोगों के हक का राशन सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ मिलकर स्वयं हजम कर जाता है। साथ ही अपने परिवार का नाम दूसरे के राशन कार्ड में जोड़कर राशन निकाल लेता है। किसी भी व्यक्ति को पूरा राशन का वितरण नही करता है। विरोध करने पर अभद्रता कर अपमानित करता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)