रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने बीते तीन जनवरी को क्षेत्र के बड़ौरा खुर्द गांव में रंजिशन हुई मारपीट में घायल पूर्व महिला प्रधान की मौत के मामले में नामजद पांचवें आरोपी को शनिवार को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। बड़ौरा खुर्द गांव में बीते तीन जनवरी की सुबह भूमि विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान कौशिल्या देवी की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। इस मामले में मृतक पक्ष के राजेश कुमार पुत्र लालचंद की तहरीर पर राजकुमार पुत्र भगेलू,दीपक उर्फ अमित,मनीष उर्फ डम्पी व सतीश उर्फ पम्पी पुत्रगण राजकुमार,आशा पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम बड़ौरा खुर्द तथा रिश्तेदार महिला अलका के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने चार जनवरी को नामजद आरोपी राजकुमार, मनीष,आशा तथा अलका को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में वांछित आरोपी सतीश शनिवार की सुबह क्षेत्र के गोधौरा स्थित पुलिस बैरियर के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस मामले में अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।