मऊ : मोहम्मदाबाद गोहना नगर में पीडब्ल्यूडी की जमीन में ही बना पार्किंग स्टैंड

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट : संजीव राय
मऊ। मोहम्मदाबाद गोहना नगर के प्रसिद्ध डॉक्टर तो अस्पताल या क्लीनिक खोल लेते हैं परंतु गाड़ियों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है । पीडब्ल्यूडी की सड़क में ही बढ़कर अतिक्रमण कर लिया जाता है और पीडब्ल्यूडी सड़क पर ही पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाती है । यह मामला मोहम्मदाबाद गोहना के प्रसिद्ध अस्पताल के सामने का है , जहां पर पार्किंग स्थल सड़क पर ही बना दिया गया और पैसों की वसूली भी की जा रही है। जो पूर्ण रूप से अवैध है । एक तरफ जहां शासन यातायात के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ सम्मानित व प्रतिष्ठित लोग इन नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं। क्या नियम और कानून गरीबों के लिए ही है ? यदि किसी छोटी दुकान पर पार्किंग की व्यवस्था न हो तो पुलिस द्वारा चालान काट दिया जाता है और जब यह किसी बड़े धनवान या प्रसिद्ध व्यक्ति अवैध रूप से पार्किंग से धन वसूली कर रहा हो तो इस पर कोई कुछ नहीं बोलता । सड़क के किनारे पार्किंग की व्यवस्था होने से किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है । जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, घटना घटित होने के बाद ही शासन-प्रशासन जगेगा।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)