आजमगढ़ : स्नातक निर्वाचन को लेकर वोटरों के समक्ष रखें अपनी बात-भूपेन्द्र सिंह
By -Youth India Times
Thursday, January 19, 20231 minute read
0
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भाजपा नेताओं का किया गया स्वागत आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ सदर जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में सेहदा में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गाजीपुर जाते समय मार्ग मे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व यशवंत सैनी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और सुभाष यदुवंश प्रदेश मंत्री विधान परिषद सदस्य का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष हर कार्यकर्ता से नाम पूछते हुए सभी से मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि स्नातक निर्वाचन का आगे जो चुनाव है इसमें हमको शत प्रतिशत चुनाव जीतना है और हम जीत भी रहे हैं आप सभी कार्यकर्ता हर रोज 25 से 40 स्नातक वोटरों से मिलकर अपनी बात रखें और रोज की रोज रिपोर्ट भेजें। इसके बाद वह गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।