आजमगढ़ : स्नातक निर्वाचन को लेकर वोटरों के समक्ष रखें अपनी बात-भूपेन्द्र सिंह

Youth India Times
By -
0

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भाजपा नेताओं का किया गया स्वागत
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ सदर जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में सेहदा में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गाजीपुर जाते समय मार्ग मे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व यशवंत सैनी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और सुभाष यदुवंश प्रदेश मंत्री विधान परिषद सदस्य का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष हर कार्यकर्ता से नाम पूछते हुए सभी से मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि स्नातक निर्वाचन का आगे जो चुनाव है इसमें हमको शत प्रतिशत चुनाव जीतना है और हम जीत भी रहे हैं आप सभी कार्यकर्ता हर रोज 25 से 40 स्नातक वोटरों से मिलकर अपनी बात रखें और रोज की रोज रिपोर्ट भेजें। इसके बाद वह गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।

इस मौके पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू, जयनाथ सिंह, श्यामसुंदर चौहान, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, दया नाथ सिंह, अरविंद सिंह, सत्येंद्र राय, वंदना सिंह, रमेश यादव, राजेश सिंह, अरविंद जायसवाल, हरिवंश मिश्रा, विनोद उपाध्याय, पवन सिंह मुन्ना, नागेंद्र पटेल, सौरभ सिंह, कुंवर रणंजय सिंह, विभा बरनवाल, मयंक गुप्ता, रितिक जयसवाल, निखिल राय, इस्माइल फारूखी, अभिनव श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव समेत कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)