आजमगढ़: रोडवेज बस की चपेट में आने से कण्डक्टर की हुई मौत
By -Youth India Times
Monday, January 09, 2023
0
रोडवेज कैंपस में हुई घटना, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में आजमगढ़। आज रोडवेज कैंपस में सायं 4 बजे के करीब रोडवेज बस की चपेट में आने से कण्डक्टर की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर बस को पीछे कर रहा था। इस दौरान उसकी बस एक खंभे से टकरा गई, वह खंभा पीछे खड़े कण्डक्टर के सिर पर गिर गया, जिससे घायल होकर वह वहीं गिर पड़ा, इस दौरान पीछे आ रही रोडवेज बस उसके ऊपर चढ़ गयी। बस की चपेट में आने से कण्डक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी। कण्डक्टर की पहचान ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के रूप में की गयी। वह न्यू कालोनी ककरमत्ता, वाराणसी का रहने वाला था। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।