तरवां क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान फरार हुआ था इन्द्रेश रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक अंतरराज्यीय अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान उसके दो साथी अंधेरे का लाभ उठा पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने में कामयाब रहे। घायल बदमाश से की गई पूछताछ के दौरान मुठभेड़ के समय फरार हुए अपराधियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए। नतीजा रहा कि रविवार की सुबह पुलिस ने तरवां थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान फरार हुए एक अपराधी को धर दबोचा। उसके कब्जे से पुलिस ने असलहा व कारतूस बरामद किया है। बताते चलें कि दिल्ली तथा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी चंद्रमा यादव हाल ही में दिल्ली की तिहाड़ जेल से छूटने के बाद पुनः अपना गिरोह संगठित कर वारदातों को अंजाम देने की जुगत में लग गया था। बीते शुक्रवार को वह अपने दो अन्य साथियों के साथ तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार इलाके में सर्राफा व्यवसायी को लूटने के इरादे से आया था। इसी दौरान इन बदमाशों का क्षेत्र के मुंडेरी मोड़ के समीप पुलिस से सामना हो गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी के दौरान अंतरराज्यीय बदमाश चंद्रमा यादव गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे। घायल बदमाश से की गई पूछताछ के बाद मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाशों के बारे में पुलिस को सटीक जानकारी मिली और उनकी तलाश चल रही थी। रविवार की सुबह तरवां थाने पर तैनात उपनिरीक्षक जावेद अख्तर ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के डुभांव पुलिया के समीप मुठभेड़ के दौरान फरार हुए इंद्रेश यादव पुत्र राजाराम को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस में 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। बताते चलें कि घायल बदमाश चंद्रमा यादव तथा रविवार को पकड़ा गया इंद्रेश यादव दोनों रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोईलारी बुजुर्ग गांव के निवासी हैं। पुलिस को अब इस मामले में फरार चल रहे एक अन्य अपराधी की तलाश है।