आजमगढ़ : चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत, सीएचसी केन्द्र पर हंगामा
By -Youth India Times
Saturday, January 21, 2023
0
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चिकित्सक के व्यवहार से आक्रोश रिपोर्ट-शेख अब्दुर्रहीम आजमगढ़। लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक की लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गाँव निवासी सूर्यबली की पुत्री रंजना को शनिवार की भोर में प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों की सूचना पर एम्बुलेंस ने रंजना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर भर्ती कराया। जहाँ पर स्टॉपनर्स द्वारा सामान्य प्रसव कराने के प्रयास में शरीर पर दबाव डाला गया। जिसके चलते कुछ देर में बच्ची का जन्म हुआ। जन्म होते ही जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने इसकी सूचना चिकित्सा अधीक्षक डॉ विंध्याचल सिंह को दी। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने इस घटना को गंभीरता पूर्वक नही लिया जिसके कारण कुछ ही देर में प्रसूता की मौत हो गयी। परिजन बच्ची को ले कर प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ चले गए। वहीं प्रसूता की मौत से परिजन काफी आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानन्द चौबे मौके पर पहुँच कर मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू किया तब जा कर हंगामा शांत हुआ। बताया जा रहा है कि रंजना कि शादी मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के जामुडीह निवासी हरिश्चन्द्र के साथ हुई थी। वहीं चिकित्सा अधीक्षक के व्यवहार से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।