मऊ: किशोरी ने फांसी लगा कर दी जान

Youth India Times
By -
0

घटना के समय घर में नहीं था परिवार का कोई सदस्य
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के छिछोर (चिनोरा) निवासीनी प्रियंका चौहान पुत्री राजेश चौहान 18 वर्ष ने घर के अंदर एक कमरे में लगे पंखे के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार को दिन के लगभग एक बजे की है। घटना के समय लड़की की माँ रीता चौहान रतनपुरा किसी कार्यवश गई हुई थी तथा दादी अपने मायके गई हुई थी। इस बीच घर में अकेली लड़की ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। उधर उसकी माँ जब रतनपुरा से वापस लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से अंदर झाँका जहाँ बेटी का शरीर पंखे से झूलते देख चीखने चिल्लाने लगी। इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया।घटना के बारे में लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। कुछ लोगों का कहना था कि लड़की को कान से कम सुनाई देता था। अभी उसका आपरेशन होने वाला था। मृतका इंटरमीडिएट की छात्रा थी। उसके दो छोटे भाई भी हैं। इस बावत समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं डाली गईं।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)