आजमगढ़: गुड़ की मिठास और खिचड़ी के स्वाद के साथ मनी मकरसंक्रांति

Youth India Times
By -
0

युवा और बच्चों में रही पतंगबाजी की होड़
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अंग्रेजी नववर्ष के हिसाब से साल का पहला त्यौहार मकरसंक्रांति पर्व जनपद में रविवार को धूमधाम से मनाई गई। बादलों में छिपे सूर्यदेव की अराधना का पर्व शुभ मुहूर्त में स्नान व दान के बाद गुड़ की मिठास और खिचड़ी के स्वाद के लोगों ने इस पर्व को धूमधाम से मनाया। पूरे दिन आसमान में उड़ रही पतंगों को देख बुजुर्गों के मन भी उड़ान भरते दिखे।

मौसम विभाग द्वारा मकरसंक्रांति पर्व पर तेज बर्फीली हवाओं के चलने की चेतावनी जारी करते हुए उत्तर प्रदेश को यलो जोन घोषित किए जाने के बावजूद रविवार को मकरसंक्रांति पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। बादलों के बीच छिपे सूर्यदेव की अराधना के लिए सुबह सवेरे ही लोग स्नान -दान की परंपरा को निभाने में जुटे। नहा धोकर पूरे परिवार के लोग एक साथ लाई-चूड़ा, गट्टा- तिलकुट आदि का आनंद लिया। तत्पश्चात गृहणियां इस मौके पर पर बनने वाली खिचड़ी व्यंजन बनाने में जुटीं तो बच्चे और युवा पतंगबाजी के लिए मकान की छतों और खुले स्थानों की ओर रुख किए। पूरे आसमान रंग बिरंगी पतंगों से पटा रहा। घर के छोटे बच्चों की जिद पूरी करने के लिए तमाम बुजुर्ग भी पतंग और मांझा की खरीद करते नजर आए। परिवार के छोटे बच्चों के साथ मकान की छतों पर मौजूद बूढ़े मुखिया का भी मन पतंगबाजी देख उड़ान भरता रहा। इस मौके पर जिले में तमाम स्थानों पर लगने वाले मेले का भी लोगों ने भरपूर आनंद लिया। तमाम जगहों पर खिचड़ी भोज का भी आयोजन हुआ। जहानागंज नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित शहीद पार्क में समाजसेवी पूर्व सैनिक विजय कुमार सिंह भक्कू ने इस मौके पर समरसता लाने के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के सबसे विपन्न लोगों के साथ ही तमाम बुद्धजीवियों की भी भागीदारी रही। कुल मिलाकर जिले में खिचड़ी पर्व की धूम रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)