आजमगढ़: आशा कार्यकत्री के साथ मारपीट करने वाला धराया
By -Youth India Times
Monday, January 09, 2023
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी भोपालपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीते शुक्रवार को टीकाकरण अभियान में शामिल आशा कार्यकत्री के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि बीते शुक्रवार को उमरी भोपालपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में क्षेत्रीय आशा कार्यकत्री किरन सिंह पत्नी अमित सिंह निवासी ग्राम उमरी कला भी शामिल थी। उसी दौरान भोपालपुर गांव निवासी शिवम यादव पुत्र रामबली वहां पहुंचा और उसने कोरोनारोधी टीका लगाने को कहा। टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल लोगों द्वारा जब यह बताया गया कि यहां केवल विद्यालय के बच्चों के लिए ही वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराई गई है तो उक्त युवक कर्मचारियों से उलझ गया। इस दौरान बीच बचाव के लिए आगे आई आशा कार्यकत्री किरण सिंह को उस युवक ने पीट दिया। पीड़ित महिला ने हमलावर युवक के खिलाफ गंभीरपुर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपी शिवम यादव को उमरीकला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।