आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक भागा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ः मुबारकपुर थाना पुलिस की सोमवार की रात साढ़े आठ बजे दरियाबाद पुल पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया तो वहीं उसका साथी मौके से भाग निकलने में सफल रहा। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस कांबिग कर रही है।

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुबारकपुर थाना पुलिस ने सोमवार को एक मवेशी चोर को मोइनाबाद गांव स्थित स्कूल के पीछे दबिश देकर पकड़ा था। उसके पास से सात भैंस बरामद हुए थे तो वहीं मवेशी चोर के तीन अन्य साथी मौके से भाग निकले थे। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी थी। रात लगभग साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि दरियाबाद पुल से फरार मवेशी चोर एक बाइक से गुजरने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम दरियाबाद पुल पर पहुंच कर घेराबंदी कर लिया। कुछ ही देर में एक बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखायी दिए। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई किया। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान सलीम पुत्र अकरम निवासी देवापार थाना कोतवाली जीयनपुर के रुप में की गई। उसे तत्कल इलाज के लिए सीएचसी मुबारकपुर पर भर्ती कराया गया। उसके पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस व बाइक बरामद किया है। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपने फरार साथी का नाम रईस निवासी खालिसपुर थाना कोतवाली जीयनपुर बताया। उसकी तलाश में पुलिस की कांबिंग जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)