आजमगढ़: बिजली व्यवस्था का हाल जानने फूलपुर पहुंचे मुख्य अभियंता विद्युत
By -Youth India Times
Sunday, January 29, 20231 minute read
0
63 बकाएदारों की विद्युत आपूर्ति बंद, तीन के खिलाफ एफआईआर रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। विद्युत व्यवस्था का हाल जानने के उद्देश्य से फूलपुर तहसील क्षेत्र में पहुंचे मुख्य अभियंता विद्युत ने मातहतों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा किया और बकाया राजस्व की वसूली के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाए जाने पर बल दिया। नतीजा रहा कि फूलपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 63 बड़े बकाएदारों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई जबकि चोरी से विद्युत का उपभोग करते पाए गए तीन लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण द्वारा उपखण्ड विद्युत की गई समीक्षा बैठक में मिले निर्देश के उपरांत विद्युत शुल्क बकाएदारों के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्र के अवर अभियंता मनीष कुमार के नेतृत्व में इलाके के मानपुर, खुरासो, अम्बारी तथा जगदीशपुर क्षेत्र में बकाएदारों के खिलाफ चलाये गए अभियान में पचास बकायेदारों के यहां विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई और दो के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वही अवर अभियंता विद्युत नगरीय क्षेत्र निखिलशेखर सिह के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र में शबाना रोड, परमहंस बाबा गली तथा मेन रोड़ पर विद्युत बकाएदारों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 13 बकायदारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई तथा एक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इस अभियान में प्रमोद, अरविंद, लालचन्द, मो० इस्लाम, फूलचन्द, अंगद, अभिषेक, आशीष, रमाकांत, देविश्याम, ब्रह्मदेव आदि शामिल रहे।