आजमगढ़ : फूलपुर क्षेत्र में चला गिरफ्तारी का जबरदस्त अभियान, पकड़े गए डेढ़ दर्जन वारंटी
By -Youth India Times
Wednesday, January 25, 2023
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। गणतंत्र दिवस के मौके पर आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जबरदस्त अभियान चलाया। अभियान की जद में आए डेढ़ दर्जन लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। विभिन्न मुकदमों में अभियुक्त बनाये व्यक्ति जो न्यायालय द्वारा सुनवाई के लिए निर्धारित तारीखों पर अदालत में उपस्थित नहीं हुए। अदालत में अनुपस्थित होने के कारण वांछित अभियुक्तों के खिलाफ अदालतों से जारी किए गिरफ्तारी वारन्ट के आधार पर फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह से गिरफ्तारी अभियान चलाया गया।इस दौरान विभिन्न मामलों में वांछित 18 वारंटियों को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट भेजा गया। इन वारंटियों को एक साथ भेजने में आ रही कठिनाई को देखते हुए थाना प्रभारी अनिल सिंह ने स्कूल बस की सहायता ली जिसमें बैठाकर सभी को जिला न्यायालय रवाना किया गया।