आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, दो फरार

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के मुण्डेरी गांव के पास सायं करीब 7.15 बजे बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है दो अन्य बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि तरवां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट की योजना को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र के पकड़ी की तरफ से कुछ बदमाश मोटर सायकिल से मुण्डेरी की तरफ आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ने चेकिंग शुरू कर दी। पकड़ी की तरफ से आ रही संदिग्ध मोटर सायकिल को जब रूकने का इशारा किया गया तो वे भागने लगे, इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी। एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया, पुलिसिया कार्रवाई में बदमाश के बायें पैर में गोली लग गयी। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार बदमाश की पहचान चन्द्रमा प्रसाद के रूप में की गयी। इसके ऊपर 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। एसपी सिटी ने बताया कि भागे हुए दो अन्य बदमाशों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)