आजमगढ़ : रेलवे ठेकेदार के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज
By -Youth India Times
Friday, January 20, 2023
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर विद्युत उपखण्ड 33/11 अन्तर्गत टाउन और ग्रामीण क्षेत्र में वर्तमान समय में विद्युत बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही के साथ बिना बिल भुगतान किए विद्युत का उपयोग करने वालों के खिलाफ 138बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इस कार्रवाई के बावजूद विद्युत उपभोक्ताओं में कोई भय नहीं दिखाई दे रहा है। जहां विच्छेदन की कार्यवाही हो रही है वहीं सरकारी विभाग ठेकेदारों द्वारा विद्युत की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। खुरासन रोड रेलवे स्टेशन के आवासीय परिसर में सरकारी भवन के निर्माण में ठेकेदार राजू सिह डीडी आहूजा फर्म द्वारा विद्युत चोरी की जा रही थी। जांच के दौरान पकड़े जाने पर ठेकेदार राजू डीडी आहूजा कम्पनी के खिलाफ अवर अभियंता निखिल शेखर सिह द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसी प्रकार अवर अभियन्ता मनीष कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में टेवगा गांव में महोहुद्दीन उर्फ मिस्टर व मो अफजल पुत्र समसुद्दीन के खिलाफ चोरी की धारा 135 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। साथ ही दो बकायदारों के खिलाफ 138बी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। 25 विद्युत विछेदन की कार्यवाही की गई। विद्युत अभियान टेवगा फूलपुर देहात नगर के उदपुर स्टेट बैंक न्यू मिर्चा मंडी में विद्युत अभियान चलाया गया। इस दौरान अवर अभियंता विद्युत ग्रामीण मनीष कुमार, अभियन्ता निखिल शेखर सिंह, पंकज, प्रशांत, आशीष कुमार, लालचन्द, अंगद, विपिन, सिकन्दर सहित मीटर रीडर उपस्थित रहे।