मऊ: गन्ना किसानों को समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें- जिलाधिकारी
By -Youth India Times
Saturday, January 07, 2023
0
चीनी मिल का किया आकस्मिक निरीक्षण रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। शनिवार को जिलाधिकारी अरूण कुमार ने चीनी मिल घोसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने चीनी मिल के जीएम से गन्ना आपूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जीएम ने बताया कि इस चीनी मिल में बलिया, देवरिया, गोरखपुर, मऊ एवं आजमगढ़ के कुल करीब 16 हजार किसानों से विभिन्न स्थानों पर बने 16 क्रय केंद्रों से गन्ना खरीद की जाती है। किसानों को 3 दिन पूर्व ही इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से दे दी जाती है। साथ ही अगले 72 घंटे तक उनसे गन्ना खरीद की कार्रवाई की जाती है। इस चीनी मिल की पेराई क्षमता प्रतिदिन 25 हजार कुंटल गन्ना की है। इस पेराई सत्र में 5 जनवरी तक लगभग 4500 जारी पर्चियों के सापेक्ष 3943 किसानों से कुल 3.41 लाख कुंटल गन्ने का क्रय किया जा चुका है,जिनमें से 727 छोटे आपूर्तिकर्ता किसान हैं। पिछले पेराई सत्र के दौरान कुल 12.73 लाख कुंटल गन्ने का क्रय किया गया था। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी तक क्रय किए गए गन्ने का मूल्य 1163.38 लाख रुपए है जो गन्ना किसानों को भुगतान करना है।जी.एम. ने बताया कि पेडी गन्ना आपूर्ति के उपरांत पौधा गन्ना की आपूर्ति कर पेराई कार्य किया जाता है। चीनी मिल में ही स्थापित 20 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता के एथनॉल उत्पादन प्लांट के बारे में भी जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी ली। चीनी मिल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चीनी मिल के विभिन्न प्लांटों, मिलहाउस, बायलर हाउस, शुगर प्रोडक्शन हाउस आदि का निरीक्षण किया एवं चीनी निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जीएम से लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उपलब्ध गन्ना किसानों द्वारा पर्ची उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार घोसी को किसानों का डाटा सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकतानुसार संबंधित गन्ना किसानों से मोबाइल पर वार्ता कर इसकी पुष्टि करने के भी निर्देश तहसीलदार घोसी को दिए। जिलाधिकारी ने किसानों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए सभी वैध किसानों का गन्ना क्रय करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध रूप से गन्ने की खरीद ना हो पाए, इस बात को भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने गन्ना किसानों को बेवजह परेशान ना करने की भी हिदायत दी। जिलाधिकारी ने ठंड के दृष्टिगत गन्ना किसानों के लिए अलाव जलाने एवं बैठने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों के भुगतान भी निर्धारित समय सीमा के अंदर ही करने के निर्देश जीएम चीनी मिल को दिए। भुगतान को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत पाए जाने पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को किसानों को प्रेरित कर जनपद में गन्ना उत्पादन क्षेत्र बढ़ाने को भी कहा, जिससे पेराई सत्र के दौरान चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न ना हो एवं किसानों की भी आमदनी में वृद्धि हो। इस दौरान जीएम सुनील दत्त यादव, जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह, तहसीलदार घोसी उमेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।