रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया व मेंहनगर थाने की पुलिस ने अवैध असलहों की बरामदगी करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अतरौलिया थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के बूढ़नपुर -अतरैठ मार्ग पर स्थित शेरवानी पुल के समीप मौजूद एक अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से.303 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया नीलेश विश्वकर्मा पुत्र संगम विश्वकर्मा अंबेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कादीपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में मेंहनगर पुलिस ने मंगलवार की शाम क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव जाने वाले मार्ग पर एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से.303 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी ज्ञान यादव पुत्र पारस यादव क्षेत्र के टोडरपुर गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ जनपद मऊ, गाजीपुर तथा मेंहनगर थाने में हत्या प्रयास व लूट सहित आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।