आजमगढ़: दत्तात्रेय धाम पर हुई चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, January 06, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद के पौराणिक तीर्थ स्थलों में शामिल निजामाबाद थाना क्षेत्र में ऋषि दत्तात्रेय आश्रम के समीप लगी सोलर लाइटों एवं उनमें प्रयुक्त बैटरियों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर तीन अदद चोरी की बैटरी भी बरामद कर लिया है। निजामाबाद क्षेत्र अंतर्गत दत्तात्रेय आश्रम पर नियुक्त महंत सरजू दास के शिष्य रविदास ने गुरुवार को धाम पर स्थित मंदिर परिसर के समीप लगे स्ट्रीट लाइटों एवं सोलर लाइटों की बैटरी चोरी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को कुछ सफलता हाथ लगी। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को दिन में क्षेत्र के असनी पुलिया के समीप उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब सभी सोलर लाइट में प्रयुक्त तीन अदद बैट्री कहीं बेचने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपियों में दुर्गेश मौर्य पुत्र श्रीप्रकाश व प्रवेश मौर्य पुत्र बेचू निवासी द्वय ग्राम सहादतपुर, शुभम व शिवम पुत्रगण विद्यासागर मुहल्ला गल्ला मंडी कस्बा निजामाबाद के निवासी बताए गए हैं।