आजमगढ़। आजमगढ़ के लाल का समीक्षा अधिकारी पद पर चयन होने से जनपद एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि पर मनोज कुमार गुप्ता को बधाई देने का क्रम लगातार जारी है। बताते चले कि बूढ़नपुर के अतरैठ बाजार निवासी मिश्री लाल गुप्ता के तीसरे पुत्र मनोज कुमार गुप्ता बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है। मनोज की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही परिषदीय विद्यालय से हुई, इसके बाद उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण किए। कोयलसा स्थित शिक्षा गांधी शताब्दी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त कर वे सिविल की तैयारी हेतु प्रयागराज का रूख किए। अथक तैयारियों के बाद समीक्षा अधिकारी वर्ष 2021 में इन्हें सफलता मिली और वे समीक्षा अधिकारी के लिए चयनित हुए। मनोज के पिता मिश्रीलाल गुप्ता कृषि का काम करते है वहीं माता श्रीमती भानमती देवी गृहणी है। समीक्षा अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने अपने परिश्रम का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहाकि युवाओं को एक लक्ष्य बनाकर जीवन में परिश्रम करते हुए बढ़ते रहना चाहिए और सफलता मिलने तक अपना शत-प्रतिशत देते रहना चाहिए और एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी। बधाई देने वालों में भाई चन्दन गुप्ता, विनोद, झिनकू, दिनेश, चन्दन सिंह, गौरव अग्रवाल, शंकर साव, गौरव गुप्ता, अंकित गुप्ता आनंद गुप्ता, गौरव रघुवंशी, दीपक मोदनवाल, मोनू गुप्ता, रामजन्म गुप्ता, अरविंद गुप्ता, आशीष पांडेय आदि शामिल रहे।