मऊ: आदित्य कुमार सिंह का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन
By -Youth India Times
Monday, January 09, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत के निवासी आदित्य कुमार सिंह का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। उल्लेखनीय है कि आदित्य कुमार सिंह प्रमुख समाज सेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक आलोक कुमार सिंह के द्वितीय पुत्र हैं। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा जारी परिणाम में आदित्य कुमार सिंह का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। जबकि इनके बड़े भाई सूरज सिंह का भी चयन 1 वर्ष पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो चुका है। वह गुजरात के जदर साबरकांठा स्थित आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में समाजशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। आदित्य कुमार सिंह की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा अपने पैतृक गांव मुस्तफाबाद से हुई है। जबकि उन्होंने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट डीएवी इंटर कॉलेज मऊ, बीकॉम प्रयागराज विश्वविद्यालय प्रयागराज, एलएलबी काशी हिंदू विश्वविद्यालय तथा एलएलएम प्रयागराज विश्वविद्यालय से किया है। वह प्रयागराज मे रहकर के नेट क्वालिफाइड किया ,और इस तरह से उनका असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। आदित्य कुमार सिंह बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह के पौत्र हैं। साक्षात्कार का परिणाम आने के बाद आदित्य कुमार सिंह के पिता आलोक कुमार सिंह उसके बड़े भाई सूरज सिंह तथा उनकी माता निर्मला सिंह भाव विह्वल हो उठे। आलोक सिंह ने कहा कि मित्रों के स्नेह, ईश्वर के आशीर्वचन तथा पुत्र के कठोर परिश्रम से यह परिणाम प्राप्त हुआ है। जिससे हम सभी लोग काफी प्रसन्न चित्त हैं।