पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट कन्नौज। कन्नौज जिले की छिबरामऊ तहसील में समाधान दिवस के दौरान खनन की अनुमति पर हस्ताक्षर न करने पर भाजपा नेत्री और उनके पति ने तहसीलदार से अभद्रता की। अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने भाजपा नेत्री ने गाली-गलौज कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेत्री और पति को हिरासत में ले लिया। तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। भाजपा नेताओं के पहुंचने पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। शनिवार को तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इसमें तहसीलदार अनिल कुमार सरोज अन्य अधिकारियों के साथ शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान सौरिख क्षेत्र की भाजपा नेत्री बबिता सिंह अपने पति मुशर्रफ के साथ मौके पर पहुंच गई। खनन की अनुमति लेने के का कागजों को मेज पर रखते हुए तहसीलदार से हस्ताक्षर कर अनुमति देने की मांग की। तहसीलदार के मना करने पर दोनों ने अभद्रता शुरू कर दी। मामला बढ़ने पर मारपीट तक की नौबत आ गई। अधिकारियों ने बीच में पड़कर मामला शांत करा दिया। इधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बबिता सिंह और उनके पति मुशर्रफ को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया। वहीं, शाम को कोतवाली पहुंच कर तहसीलदार ने बबिता सिंह और उनके पति मुशर्रफ के खिलाफ मारपीट, एससीएसटी और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद कई भाजपा नेताओं के पहुंचने पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। कोतवाल संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि तहसीलदार की तहरीर पर धारा 504, 506, 352, 389, 500, 353 व एससीएसटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई गई है। वहीं भाजपा नेत्री बबिता सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है, जबकि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।