आजमगढ़ : पंचायत सहायक संभालेंगे जनसेवा केन्द्र के संचालन की जिम्मेदारी
By -Youth India Times
Monday, January 23, 20231 minute read
0
ग्राम पंचायत सभागार में ब्लाक में अब एक क्लिक पर होगा समाधान रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांवों में बने पंचायत भवनों में अब जनसेवा केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सहायकों के जिम्मे होगी। इस सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अब तहसील या जिला मुख्यालय तक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए फूलपुर ब्लाक में प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू हो गया है। फूलपुर के क्षेत्र पंचायत सभागार में पंचायत सहायकों की बैठक सहायक विकास अधिकारी पंचायत चन्द्रप्रकाश दूबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में ग्राम पंचायतों में जनसेवा केन्द्र के स्थापना कर जनसेवा केंद्र संचालन करने के लिए पंचायत सहायकों को प्रशिक्षक नीरज सिंह जिला प्रबन्धक व्यमटेक द्वारा दिया गया। सभी पंचायत सहायकों को बीएलई आईडी दी गयी, जिसमें ई-डिस्ट्रिक की सभी सेवाएं सभी ग्राम पंचायतों के निवासियों को दी जानी है। सरकार की मंशा है कि समस्त ग्राम पंचायतों में आय, जाति, निवास, खतौनी, पेनकार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए जिस पंचायत सहायक को प्रशिक्षित किया जा रहा है।कहीं किसी प्रकार की असुविधा हो वह ब्लाक मुख्यालय के पंचायत कार्यालय पर तैनात कर्मचारी अनूप मौर्या, अभिषेक व सन्देस के मोबाइल या ब्लाक ग्रुप पर अवगत कराकर समस्या का निदान कराया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ममता श्रीवास्तव, विकास कुमार भारती, चेतना गौतम, करिश्मा यादव, करिश्मा चौरसिया, अंतिमा यादव, नीलांजली, सुषमा यादव, अखिलेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।