आजमगढ़: अगवा की गई किशोरी के मामले में फरार अभियुक्त धराया

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरवय लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में लगभग तीन माह से फरार चल रहे अभियुक्त को क्षेत्र के माहुल मोड़ से गिरफ्तार किया है। फूलपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बीते दो अक्टूबर को 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय खानपुर मुड़ियार गांव की यादव बस्ती में किराए का मकान लेकर रहने वाले कपिल कंजड़ पुत्र संजय कंजड़ निवासी शंकर दयाल नगर वार्ड थाना अकबरपुर जिला कानपुर के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू किया। इसी बीच उपनिरीक्षक विपिन सिंह को सूचना मिली कि अपहरण के मामले में वांछित आरोपी कपिल कंजड़ क्षेत्र के माहुल मोड़ पर मौजूद है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी कर आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)