रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र से नए साल के पहले दिन बहला फुसलाकर अगवा किए गए सात वर्षीय बालक की शनिवार को पुलिस ने सकुशल बरामदगी करते हुए उसे अगवा करने वाले प्रयागराज जनपद निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया। कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर ग्राम निवासी पुन्नू राम पुत्र स्व० बलिराज ने बीते एक जनवरी को अपने सात वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार को बहला फुसलाकर अगवा कर लेने का आरोप लगाते हुए प्रयागराज जिले के हंडिया थाना अंतर्गत ढोकरी नई बस्ती सैदाबाद निवासी दिलीप कुमार पुत्र महेश निषाद के खिलाफ स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अगवा किए गए बालक की तलाश में जुटी पुलिस को शनिवार की सुबह आरोपी की लोकेशन क्षेत्र के भंवरनाथ चौराहे के समीप मिली। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और उक्त स्थान पर दबिश देकर अगवा किए गए बालक सत्यम की बरामदगी के साथ ही आरोपी दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।