आजमगढ़ : सर्वोदय पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Youth India Times
By -
1 minute read
0


'तेरी मिट्टी में मिल जाँवा' गाने पर छात्रों की प्रस्तुति ने देशभक्ति के जज्बे को झकझोरा
शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा के प्रति हों समर्पित-राजेन्द्र प्रसाद यादव
आजमगढ़। हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक / प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य उमेश कुमार उपाध्याय एवं विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

तत्पश्चात् राष्ट्रगान वंदे मातरम् और झंडा गीत के उपरान्त रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहकता ने समाँ बाँध दिया । विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये । इसी क्रम में समूह गीत ऐ वतन", "मेरे देश की धरती" सामूहिक नृत्य "मेरी शान है तिरंगा "तेरी मिट्टी में मिल जाँवा आदि की झनकार पर लोग हर्षातिरेक से झूम उठे ।

संस्था के संस्थापक / प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है । आप शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा के प्रति समर्पित हों तभी हमारा समाज और देश समृद्ध होगा।

प्रधानाचार्य सर्वोदय पब्लिक स्कूल ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भावी नागरिकों को आत्मनिष्ठ मानसिकता को त्याग कर वस्तुनिष्ठ मानसिकता रखते हुए अपने प्रबुद्ध शिक्षक वृन्द के कुशल निर्देशन से लाभान्वित होने का प्रयास करना चाहिए।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने कहा कि ये बच्चे ही देश की तकदीर हैं और यदि इन्हें सही मागदर्शन मिले तो ये देश के सच्चे सिपाही के रूप भविष्य में देश की सेवा के लिए तैयार एवं तत्पर होगें ।
इस अवसर पर समस्त छात्र छात्राएँ, अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थें जिन्हें मिष्टान - इत्यादि सेवन कराने के पश्चात प्रस्थान करवाया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025