टीकाकरण के दौरान आशा कार्यकत्री पर हमला

Youth India Times
By -
0

दबंगों ने विद्यालय में की तोड़फोड़
रिपोर्ट - जगत राय
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में पहुंचे नशे में धुत दबंगों ने खूब तांडव मचाया। इस दौरान वहां मौजूद आशा कार्यकत्री की पिटाई के बाद दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। स्कूल के दरवाजे तोड़ अंदर मौजूद सामान क्षतिग्रस्त कर दिए गए। तांडव देख मौके पर अफरातफरी मच गई लोग इधर-उधर भागने में अपनी भलाई समझे। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना के बाबत पीड़ित आशा कार्यकत्री किरण की ओर से तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)