रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के बाद शुक्रवार की रात क्षेत्र के असगड़ा मुस्तफाबाद गांव में छापेमारी कर अवैध बूचड़खाने का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति के अहाते से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गौ मांस की बरामदगी करते हुए इस कारोबार में लिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। निजामाबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह को शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि क्षेत्र के असगड़ा मुस्तफाबाद गांव निवासी नसीबुल्ला के अहाते से गोमांस कारोबार का संचालन किया जाता है। सटीक सूचना पाकर पुलिस ने रात करीब आठ बजे बताए गए स्थान पर छापेमारी की। पुलिस की आहट पाकर मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। एक व्यक्ति मौके पर ही पकड़ लिया गया जबकि अन्य लोग अहाते की चहारदीवारी लांघकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पशुवध स्थल से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, वध में प्रयुक्त औजार वह तराजू आदि बरामद कर लिया। पकड़ा गया गोमांस कारोबारी मोहम्मद जकी अंसारी पुत्र मुंशी जोखू स्थानीय निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।