आजमगढ़ : दबोचा गया दुष्कर्म का अपराधी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने शनिवार को दिन में लोहरा टोल नाके के समीप दुष्कर्म के मामले में वांछित अंबेडकरनगर निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया। अतरौलिया क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बीते दो जनवरी को अपने पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए अंबेडकरनगर जिला निवासी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकामी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस विवेचना में मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने दर्ज मामले में अन्य कई धाराओं में वृद्धि की। शनिवार को दिन में उपनिरीक्षक प्रभात चंद्र पाठक ने क्षेत्र के लोहरा टोल नाके के समीप मुख्य आरोपी अनमोल सिंह पुत्र मातादीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंबेडकरनगर जिले के हंसवर थाना अंतर्गत एकडल्ला गांव का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)