आजमगढ़: एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-शिवशंकर
अतरौलिया। स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर अतरौलिया समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक बैठक की गई जिस के मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव रहे। अध्यक्षता रामकवल वर्मा तथा संचालन जयप्रकाश यादव ने किया। बैठक में पार्टी के प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य को जिताने की अपील की गई। इस मौके पर सपा राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। संविधान का गला घोटा जा रहा है। दलितों पिछड़ों का हक छीनने की कोशिश की जा रही है। आरक्षण को समाप्त करने का कुचक्र रचा जा रहा है। आज सभी लोगों को एकजुट होकर इसका जवाब देने की जरूरत है तथा स्नातक चुनाव में पार्टी प्रत्याशी कमलाकांत मौर्य को भारी मतों से कार्यकर्ता जिताने का कार्य करें।
इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाषचंद जायसवाल, पूर्व प्रमुख बर्मन यादव, चंद्रजीत यादव, जिला पंचायत सदस्य शीतला निषाद, जिला पंचायत सदस्य लच्छीराम वर्मा, कन्हैया गौड़, कमला यादव, सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025