सिर पर मौजूद हेल्मेट से भी नहीं टली मौत अतरौलिया क्षेत्र में मदियापार मोड़ पर हुआ हादसा रिपोर्ट-शिवशंकर आजमगढ़। रिश्तेदारी में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम से निपट कर पत्नी के साथ घर लौट रहे बुजुर्ग दंपत्ति की बाइ घर से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा अतरौलिया थाना क्षेत्र के भोराजपुर गांव स्थित मदिया पार मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायल बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अतरौलिया कस्बा निवासी 70 वर्षीय ओमप्रकाश मोदनवाल पुत्र जियालाल परिवार की आजीविका चलाने के लिए कस्बे में पटेल मोड़ पर जलपान की दुकान करते थे। गुरुवार को जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र निवासी रिश्तेदार के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ओमप्रकाश अपनी 67 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी के साथ बाइक से वहां गए थे। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शुक्रवार की दोपहर वह पत्नी के साथ बाइक से अपने घर के लिए रवाना हुए। बताते हैं कि शाम करीब 4 बजे घर से कुछ ही दूरी पर भोराजपुर गांव स्थित मदियापार मोड़ के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में ओमप्रकाश के सिर पर मौजूद हेलमेट बुरी तरह चकनाचूर हो गया और उनके सिर में गंभीर चोट आई। बाइक पर पीछे बैठी पत्नी प्रमिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपत्ति को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने ओम प्रकाश मोदनवाल को मृत घोषित कर दिया वही महिला की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक के तीन पुत्र व दो पुत्री सभी विवाहित बताए गए हैं। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।