भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन तथाकथित पत्रकार पर कार्रवाई की किया मांग आजमगढ़। भारतीय जनता पाटी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने गुरूवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर हिन्दू आस्था से खिलवाड़ करने वाले तथाकथित पत्रकार पर कार्रवाई करने की मांग की है। उनका आरोप है कि जिले के बिलरियागंज का पत्रकार रोशन लाल जो एक विशेष वर्ग की पत्रकारिता करता है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जान बूझकर खबरों में हिन्दू देवी-देवताओं का नाम लिखकर ऐसी खबरे बनाता है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती है। उन्होंने मांग किया कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ देश-द्रोह का मुकदमा दर्ज कर उनकी पत्रकारिता की मान्यता समाप्त किया जाए। पत्रकार रोशन लाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी इस खबर के बावत माफी मांगी है।