आजमगढ़ : वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में धूम-धाम से मना गणतंत्र दिवस

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आजमगढ़। वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही उत्साह से 74वा गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सिद्धार्थ तोमर क्षेत्राधिकारी आज़मगढ़, विद्यालय के संरक्षक अरविन्द कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक शिव गोविन्द सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए सभी महापुरुषों और देशभक्त शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। उसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमुदाय को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया। जिसमें मुख्य रूप से कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले ... ऐ मेरे वतन के लोगों ... अवध में राम आये हैं ... संस्कृति, उर्दू भाषण आदि प्रमुख रहा। 

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों को भी अभिभावकों के सामने रखा तथा अभिभावकों को विद्यालय के कार्य में सहयोग करने के लिये धन्यवाद व आभार जताया। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ तोमर ने बच्चों की प्रस्तुतियों की खुले मन से प्रसंशा किया तथा शिक्षकों के कला कौशल को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। प्रबंध निदेशक शिव गोविन्द सिंह ने बच्चों के सम्पूर्ण व समन्यवक विकास के लिये अभिभावकों से विद्यालय परिवार कक्षा शिक्षक, विषय शिक्षक से लगातार सम्पर्क में रहने व एक दूसरे का सहयोग करने की अपील किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विशेष रूप से नीलम चौहान, फ़हीम अहमद, किशन मिश्रा के साथ ही सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि को विद्यालय के संरक्षक अरविन्द कुमार सिंह व आकाश सिंह द्वारा अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी एन सिंह, आकाश सिंह, जगतपाल सिंह सहित सभी गणमान्य नागरिक व अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025