आजमगढ़: फूलपुर में अलाव जलाने के लिए आगे आया व्यापारी समाज

Youth India Times
By -
0

व्यापार मण्डल व सर्राफा कमेटी के संयुक्त प्रयास की हो रही सराहना
रिपोर्ट -आरपी सिंह
आजमगढ़। कोहरे की धुंध और शीतलहर की वजह से गलन युक्त ठण्ड से कराह रहे जनजीवन को तपिश दिलाने के लिए फूलपुर नगर पंचायत के व्यापारियों ने जो कदम उठाया है उसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। ठंड के कहर से क्षेत्र में मची हाहाकार और घरों में कैद रहने को मजबूर हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए रविवार को कस्बे में व्यवसाय करने वाले तथा सर्राफा कारोबारियों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ठंड से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए व्यापारियों ने खुद आगे आने का निर्णय लिया और सोमवार को इस निर्णय को मूर्तरूप दे दिया गया। इसके लिए व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय जायसवाल ने समस्त उपस्थित गणमान्य लोगों एवं सर्राफा व्यवसायियों से कहा कि लकड़ी मंगाकर व्यापारी व सर्राफा कारोबारी पूरे नगर सहित आसपास सर्वाजनिक स्थलों पर अलाव जलवाएं, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाया जा सके। व्यापारी समाज द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सोमवार की शाम क्षेत्रीय व्यापार मण्डल एवं सर्राफा कमेटी के लोग ट्रैक्टर-ट्राली तथा पिकप वैन में सुखी लकड़ी रखकर कस्बे में जगह- जगह अलाव जलवाए। इस नेक कार्य की क्षेत्र में हर तरफ चर्चा शुरू हो गई है। इस सम्बंध में व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय जायसवाल व सर्राफा कमेटी के मनोज उर्फ डिम्पल ने बताया कि व्यापारी समाज नगर सहित अन्य सर्वाजनिक स्थलों पर इस ठण्ड मौसम में अलाव की लकड़ी की व्यवस्था करेंगे। ठण्ड से बचाव का प्रयास नगर पंचायत क्षेत्र में आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर राकेश विश्वकर्मा, शैलेश चौरसिया, अनिल, श्रवण, सुनील व सन्तोष जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)