आजमगढ़ : समाज सेवी पंडित यज्ञनाथ मिश्र की मनाई गई पुण्यतिथि

Youth India Times
By -
0

230 जरूरतमंदों को बांटे गये कम्बल
रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद क्षेत्र के बड़ागांव के अस्सी मैरेज हाल में समाज सेवी पंडित यज्ञनाथ मिश्र कि तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर 230 जरूरत मंदों को कम्बल बांटा गया। उनके जीवन के बारे में प्रकाश डालते हुए उपजिलाधिकारी निजामाबाद कुंदन राजकपूर ने कहाकि पंडित यज्ञनाथ मिश्र ने अपने जीवन काल में शुरू से प्रतिभा वान व्यक्ति थे। वे हाकी ब्रिटिश सरकार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेशो में खेले थे। ब्रिटिश सरकार द्वारा दर्जनों एवार्ड प्राप्त किया था और लालगंज,चण्डेश्वर व निजामाबाद आदि विद्यालय के फाउंडर कमेटी में भी थे। रानी की सराय के ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह ने कहाकि पंडित यज्ञनाथ मिश्र जी तत्कालीन विधायक चन्द्रबली ब्रह्चारी के प्रतिनिधि रहे। पूरे क्षेत्र के लोग उन्हें जग्गी बाबू के नाम से जाना जाता था। थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने पंडित यज्ञ नाथ मिश्र के चित्र पर माल्यापर्ण किया कार्यक्रम का संचालन जितेंद्रहरी पांडेय एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मनोज राय, ओमप्रकाश मिश्र, राकेश पाठक, सर्वेश तिवारी, दिनेश चंद्र मिश्र, जयहिंद यादव,अबुजर आजमी, अतुल मिश्र, रंजीत चौहान आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में उनके पुत्र भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने लोगों के आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)