आजमगढ़ : एमएलसी रिशू सिंह के हाथों हुआ प्रतिष्ठान का शुभारंभ

Youth India Times
By -
0

एक ही छत के नीचे होगा सभी रोगों का उपचार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर के एलवल मुहल्ला स्थित आइस फैक्ट्री के बगल में सोमवार को एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू के हाथों दवा प्रतिष्ठान का शुभारंभ फीता काट कर किया गया। इस मौके पर जिले के तमाम लोगों ने शिरकत किया।
एलवल मुहल्ला स्थित आइस फैक्ट्री के बगल में वीरेंद्र मेडिकल्स का शुभारंभ सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। पूजन कार्यक्रम के उपरांत विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशू, प्रतिष्ठान के संरक्षक वीरेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी ने दवा प्रतिष्ठान का शुभारंभ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के मुखिया वीरेंद्र सिंह ने कहा कि एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में सभी बिमारियों का उपचार उचित शुल्क के साथ लोगों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। सेवा की भावना से गरीब और लाचार लोगों के लिए यह प्रतिष्ठान दिन -रात मरीजों के सेवार्थ कार्य करेगा। अब असाध्य व गंभीर बिमारियों के ईलाज के लिए जनपदवासियों को बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। शुभारंभ अवसर पर सुरेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुखराम यादव, सुधीर कुमार सिंह पप्पू, गोविंद दूबे, वेदप्रकाश यादव, सूरज उपाध्याय, रीशू सिंह प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)