रिपोर्ट-अंकित पाण्डेय खेतासराय (जौनपुर)। बिजली विभाग ने अभियान चलाकर नगर में आठ बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया । अवैध तरीके से चार लोगों को बाईपास चलाते हुए पकड़ा । ढाई लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई । टीम के आने की सूचना पर अवैध बिजली का उपयोग करने वालों में खलबली मच गई। शनिवार की पूर्वाह्न 11 बजे अधीक्षण अभियंता आरबी रॉय के नेतृत्व में कस्बे के गोलाबाजार में टीम ने छापेमारी किया । चार लोगों को बाईपास चलाते हुए पकड़ा । बिजली का बिल न जमा करने पर 8 बकायेदारों का कनेक्शन विक्षेद कर दिया । इस दौरान दो लाख पचास हज़ार की वसूली की गई । टीम के आने की ख़बर से हड़कंप की स्तिथि रही। अधीक्षण अभियंता आरबी राय ने बताया कि शासन के निर्देश पर छापेमारी हो रही है, बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। एसडीओ अजीत कुमार ने कहा की यह अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जेई पुनीत सिंह, संतोष कुमार यादव, दयाराम, राजीव, सिराज समेत अन्य लोग शामिल रहे।