आजमगढ़ : वृद्धा आश्रम में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन
By -Youth India Times
Saturday, January 21, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को कस्बा के जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धा आश्रम में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता अभियान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिविर में आए विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों द्वारा बुजुर्गों को दी जाने वाली सहायता और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया । शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्थाई सदस्य अभिषेक कुमार गौरव ने कहा कि अब न्यायालय खुद बुजुर्गों के घर तक चल कर आएगा। विधिक सेवा प्राधिकरण बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा और उनके कानूनी मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि अगर किसी बुजुर्ग के परिवार के सदस्य उनका उचित सम्मान नहीं करते हैं । अथवा देखभाल नहीं करते हैं या उन्हें प्रताड़ित करते हैं तो ऐसे बुजुर्गों को निशुल्क कानूनी मदद देकर उनकी हर संभव मदद की जाएगी। डिप्टी लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सज्जाद हुसैन ने कहा कि बुजुर्गों के परिवार की देखभाल के लिए प्राधिकरण तत्पर है। उन्हें कानूनी मदद के लिए निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवारिक सदस्यों के किसी भी प्रकार की प्रताड़ना को लेकर प्राधिकरण हर संभव मदद करने को तैयार है। बताया कि अगर किसी बुजुर्ग का किसी न्यायालय में कोई पुराना मुकदमा चल रहा है तो वह आगामी 11 फरवरी को आयोजित लोक अदालत में मुकदमा निस्तारित करा सकता है। इस दौरान जिला अस्पताल से आए डॉक्टर संजय द्वारा वृद्धाश्रम में मौजूद कुल 72 वृद्धों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार दर्द, बुखार, खांसी, शुगर ब्लड प्रेशर आदि से पीड़ित बुजुर्गों को दवा प्रदान किया गया। प्राधिकरण टीम में हुमा रिजवी, स्वर्णिम कुमार तिवारी, प्रशांत राय, वृद्ध आश्रम के प्रबंधक लक्षिराम प्रसाद आदि मौजूद रहे।