जहानागंजननिहाल निमंत्रण जाते समय हुआ हादसा रिपोर्ट : संजीव राय मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के करहां बाजार में रविवार की देर रात करीब 8 बजे मार्ग दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना के कुर्थी जाफरपुर स्थित बलुआ मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय आसिम रविवार की शाम को आजमगढ़ के जहानागंज में अपने ननिहाल निमंत्रण में जा रहा था। अभी वह करहां बाजार के पास पहुंचा था कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईट के चट्टे से टकरा गई। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पास रखे दस्तावेज से युवक की पहचान होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी देते हुए स्वजन को सूचना दी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतक अभी 5 दिन पहले सऊदी अरब से आया था। नौजवान की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था वहीं पूरे मोहल्ले में मातम छाया रहा।