बीईओ के निरीक्षण में मिले थे अनुपस्थित आजमगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय विशौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को 9.50 बजे प्राथमिक विद्यालय विशौल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक सुनील कुमार व शिक्षा मित्र प्रदीप कुमार अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय पर नामांकित 107 बच्चों के सापेक्ष 76 उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने पोर्टल के माध्यम से अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। वहीं प्रधानाध्यापक को भवन की आंशिक बाकी रंगाई-पुताई को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने निपुण लक्ष्य की भी जानकारी ली। तथा बच्चों से पूछताछ की।