मऊ: ठंड के कारण दो छात्राओ की तबीयत हुई खराब, मची अफरा तफरी
By -Youth India Times
Wednesday, January 04, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय रतनपुरा-मऊ। ठंड का भीषण कहर जारी है, सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज हलधरपुर में कक्षा दसवीं की दो छात्राएं ठंड लगने से अचेत हो गई। इससे विद्यालय प्रशासन में पूरी तरह अफरा-तफरी मच गई। बुधवार को दिन में लगभग 11ः30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरमीडिएट कालेज हलधरपुर में कक्षाएं चल रही थी। कक्षा 10 में पढ़ाई जारी थी इसी बीच कक्षा में बैठी कुमारी काजल 15 वर्ष बेहोश हो गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके कुछ ही देर बाद कक्षा 10 में ही कुमारी संगीता 15 वर्ष के पेट में तेज दर्द होने लगा और वह भी छटपटाने लगी। इन दोनों छात्राओं की हालत खराब होने से सभी सकते में आ गए। जानकारी के अनुसार दोनों छात्राओं को बुरी तरह ठंड लग गई थी । विद्यालय की सभी छात्राएं सुचना पाते ही इन दोनों बीमार छात्राओं के पास पहूंची और इन्हें चौकी पर लिटाकर गर्म चादर ओढ़ाकर इन दोनों छात्राओं के शरीर की मालिश करने लगी तब तक प्रधानाचार्य सहित विधालय के समस्त लोग पहुंच गए। विधालय प्रशासन ने तुरंत छात्राओं के अभिभावकों को सूचित किया और 108 नंबर एंबुलेंस को भी सूचना दी। मौके पर काजल के अभिभावक रामभवन राजभर निवासी गहनी एवं कुमारी संगीता के अभिभावक श्री किशुन ग्राम मानिकपुर बीमार की खबर सुनकर तुरंत विद्यालय पहुंचे तब तक 108 नंबर एंबुलेंस पहुंच गई और दोनों छात्राओं को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापुर रतनपुरा पर पहुंचाया गया जहां इन दोनों छात्राओं का उपचार किया गया । उपचार के बाद जब छात्राओं की हालत ठीक हुई तो उनके घर पहुंचा दिया गया। छात्राओं के इस तरह अचानक बीमार पड़ने से हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। ऐसे में जबकि तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की जा रही है, भीषण ठंड का प्रकोप जारी है परंतु विद्यालय खुले हुए हैं। यह तो संयोग था कि उन्हें तुरंत चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध हो गया वर्ना किसी अनहोनी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विद्यालय प्रशासन ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए छात्राओं को चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध कराया अभिभावकों को सूचना दी और समय रहते समस्या का निदान हो सका।