रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिला प्रशासन द्वारा जिलाबदर किया गया सिधारी थाना क्षेत्र का टापटेन हिस्ट्रीशीटर गुरुवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध असलहा भी बरामद किया है। सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब की दुकान का संचालन करने वाले राहुल राय पुत्र अमरनाथ राय ने बुधवार को स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई कि सर्फुद्दीन पुर क्षेत्र निवासी एवं कुख्यात बदमाश रविकांत यादव उर्फ बड़क पुत्र अशोक यादव अपने दो अन्य साथियों के साथ उसकी शराब दुकान पर आया और अकारण मारपीट करने लगा। कुछ देर बाद रविकांत पुनः साथियों के साथ दुकान पर आकर असलहा लहराते हुए जानमाल की धमकी देने के साथ ही 10 हजार रुपए रंगदारी मांगने लगा। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। मुख्य आरोपी रविकांत उर्फ बड़क के बारे में जानकारी मिली कि उसे जिला मजिस्ट्रेट ने बीते 20 सितंबर को छह माह के लिए जिलाबदर किया है। साथ ही वह थाने का हिस्ट्रीशीटर घोषित अपराधी है। गुरुवार की रात कुख्यात रविकांत के अपने घर में छिपे होने की जानकारी पाकर उपनिरीक्षक कमलनयन दूबे ने अपने सहयोगियों के साथ अभियुक्त रविकांत के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने .315 बोर तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लगभग दर्जन भर संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।