अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने जा रहा था युवक रिपोर्ट-सर्वेश पांडेय आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गोरिया बाजार के समीप शुक्रवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बिलरियागंज क्षेत्र के शांतिपुर निवासी 27 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र नाथे शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अपनी साइकिल से बिलरियागंज स्थित अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने जा रहा था। इस दौरान गोरिया बाजार के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। मौके पर ही साइकिल सवार मुकेश की मौत हो गई। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि मृतक के पिता की मौत 25 दिन पहले हुई थी। परिवार के लोग मुखिया की मौत से अभी उबर भी नहीं पाए थे कि परिवार में एक माह के भीतर दूसरी मौत से परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के तीन बच्चे बताए गए हैं। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।