आजमगढ़: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मंडल रेल प्रबंधक पू० रे० को सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
1 minute read
0

सठियांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रासिंग खोलने व ओवरफ्लाई निर्माण के संबंध में दिया ज्ञापन
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मऊ -शाहगंज रेल मार्ग दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करने सठियांव पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक पू० रे० वाराणसी से मिलकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सठियांव रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की। सठियांव रेलवे स्टेशन की कतिपय समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय के नेतृत्व में जिला कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मंडल रेल प्रबंधक से मिला और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि सठियांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर जनता के आवागमन में बाधक बनी पूर्वी रेलवे क्रासिंग को खोला जाए। रेलवे से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आगामी 16 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो रही है, जिसमें छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए रेलवे क्रॉसिंग खोलने व ओवरफ्लाई का निर्माण जनहित में है जिसे पूरा किया जाए। इस रेलवे स्टेशन से जुड़े बुनकर बाहुल्य क्षेत्र मुबारकपुर जहां साड़ी का कारोबार मुबारकपुर से वाराणसी तक फैला हुआ है। यहां की साड़ियां विश्व विख्यात है, इस कारोबार की बढ़ोत्तरी के लिए जनहित में गोदान एक्सप्रेस का ठहराव सठियांव रेलवे स्टेशन पर आवश्यक और जनहित में होगा। जनता की सुविधा के और रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी के लिए आवश्यक होगा कि यहां पर आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटर खोला जाए। ज्ञापन देने वाले में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पिछड़ा वर्ग राम गणेश प्रजापति, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र सिंह, तेजबहादुर यादव, बृजेश पांडेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप यादव उर्फ गुड्डू, राकेश यादव, रमाकर राय, राम अवध यादव, योगेंद्र यादव, सुधार यादव, धर्मेंद्र राय, कांता यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025