सांसद दिनेश लाल यादव की निधि से हो रहे कार्य को रोकवाया आजमगढ़। सोशल मीडिया पर एक दबंग द्वारा खुलेआम असलहा लहराते हुए धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है। दबंग द्वारा किसी निर्माण कार्य को रोकते हुए ठेकेदार और मजदूरों को धमकी दी जा रही है। उक्त ठेकेदार द्वारा सांसद दिनेश लाल यादव की निधि से जारी किये गये निर्माण कार्य को करवाया जा रहा था, जिसे दबंग द्वारा रोक दिया गया। यह कार्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से पप्पू सिंह के आवास तक रास्ते का निर्माण कार्य का है। मामला शहर कोतवाली के बद्दोपुर गांव का है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रमेश सिंह द्वारा अवैध असलहा लहराते हुए धमकी दी जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी।