आजमगढ़ : सुपुर्द-ए-खाक किया गया शहजाद अहमद

Youth India Times
By -
0

बाटला हाउस एनकाउंटर में पुलिस इंसपेक्टर मोहन चन्द शर्मा के हत्या का था आरोपी
पैंक्रियाज में इंफेक्शन के चलते एम्स में इलाज के दौरान हो गयी थी मौत
आजमगढ़। बाटला हाउस एनकाउंटर में पुलिस इंसपेक्टर मोहन चन्द शर्मा के हत्या का आरोपी बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी शहजाद अहमद की पैंक्रियाज में इंफेक्शन के चलते एम्स में मौत हो गयी थी। कानूनी प्रक्रिया के बाद उसका शव गृह जनपद लाया गया जहां आज उसके गांव खालिसपुर में उसके शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान कई थानों की फोर्स और पीएसी मौजूद रही।
बता दें कि बाटला हाउस काण्ड में इंसपेक्टर मोहन चन्द शर्मा की मौत मामले में उम्र कैद की सजा भुगत रहे आजमगढ़ जनपद के शहजाद अहमद की बीमारी के चलते एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। शहजाद पेनक्रियाज जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था। पहले उसका इलाज सफदरगंज अस्पताल में चल रहा था लेकिन जब उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर 26 जनवरी को उसे एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह 7 बजे उसकी मौत हो गयी। साल 2008 में दिल्ली के जामिया नगर इलाके में स्थित बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में शहजाद अहमद को अदालत ने दोषी करार दिया था। इस एनकाउंटर में पुलिस ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में पुलिस के एक जांबाज इंस्पेक्टर एमसी शर्मा भी शहीद हो गये थे। शहजाद को लेकर पुलिस ने दावा किया था कि जिस मकान में एनकाउंटर हुआ था शहजाद उसी मकान में था। मुठभेड़ के दौरान शहजाद अपने साथी जुनैद के साथ बालकनी से कूदकर फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने शहजाद को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से गिरफ्तार किया था। शहजाद अहमद को इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या का दोषी पाया गया था और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इस मुठभेडड़ के तार 13 सितंबर 2008 को राजधानी दिल्ली में हुए सीरियल बम धमाकों से जुड़े थे। बता दें कि इस दिन आतंकवादियों ने करोल बाग, कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर बम धमाके किये थे। इन धमाकों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 130 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)