आजमगढ़: छत्तीसगढ़ में जालसाजी, साइबर अपराधी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, January 10, 2023
0
फर्जी तरीके से तैयार किए गए आधार व पैनकार्ड, बैंक पासबुक तथा एटीएम कार्ड बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। छत्तीसगढ़ प्रांत के रहने वाले दो व्यक्तियों के पैन कार्ड व आधार कार्ड को एडिट कर फर्जी तरीके से बैंक लोन स्वीकृत करा कर रकम को फर्जी बैंक खाते में स्थानांतरित कर लोन के रुपए उड़ाने वाले साइबर अपराधी को जिले के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने सोमवार को अतरौलिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से फर्जी तरीके से तैयार किए गए आधार व पैनकार्ड, बैंक पासबुक तथा एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। बताते हैं कि छत्तीसगढ़ प्रांत के जशपुर जिला अंतर्गत पत्थलगांव निवासी सारांश अग्रवाल व ऋषभ अग्रवाल ने उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके पैन कार्ड व आधार कार्ड को एडिट कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपनी फोटो लगाकर तथा आजमगढ़ शहर के हीरापट्टी क्षेत्र का निवासी बताते हुए फर्जी तरीके से लाखों रुपए का बैंक लोन स्वीकृत करा लिया है। इसके बाद उक्त जालसाज व्यक्ति द्वारा लोन ली गई रकम को फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर निकाल लिया गया है। पीड़ितों के पैन कार्ड नंबर लोन के लिए किए गए आवेदन पत्र पर अंकित होने के कारण संबंधित बैंक लोन का पैसा जमा करने के लिए उन्हें बार-बार नोटिस भेज रहा है। जबकि उनके द्वारा बैंक से किसी तरह का कोई लोन लिया नहीं गया है। शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ के पुलिस महानिदेशक ने इस बात से पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को अवगत कराते हुए कार्रवाई करने को कहा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए अभिसूचना संकलन कर विवेचना में जुट गई। इस दौरान जिले के अतरौलिया थाना अंतर्गत पकड़डीहा ग्राम निवासी शिवम यादव पुत्र रामप्रसाद यादव का नाम प्रकाश में आया। सोमवार को साइबर क्राइम थाना प्रभारी विमल प्रकाश राय व उनकी टीम ने सर्विलांस के माध्यम से मिली लोकेशन के आधार पर प्रकाश में आए शिवम यादव को अतरौलिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के कब्जे से कई आधार व पैन कार्ड के साथ ही पासबुक व एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने साइबर अपराध का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की है।