रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। नगर के डीएवी स्कूल अंतर्गत औरंगाबाद मोहल्ला मियापुरा में एक मकान की दूसरी मंजिल में आग लगने से लाखों के सामान जलकर हुए ख़ाक बताते चलें कि एक ही परिवार के 5 लोग उस मकान में सो रहे थे कि अचानक लगभग 11ः10 बजे रात में किसी कारण आग लग गई मकान का दरवाजा ठंड के कारण चारों तरफ से बंद था। कमरे में सो रहे एक ही परिवार के 5 लोग अपनी जान बचाने के लिए बालकनी में जा खड़े हो गए और शोर गुल करने लगे जिनकी आवाज़ व चीख़ से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए वहीं नीचे उनके पिता अकबर सिद्दीकी सो रहे थे आवाज सुनकर बाहर निकले और दौड़ कर दूसरी मंजिल पर पहुंचे जहां देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था जैसा कि उनका कहना है कि मैंने दरवाजा खोलना चाहा पर नहीं खुला तो मैंने दरवाजा तोड़ा जैसे ही दरवाजा तोड़ा तो आग की लव उनके चेहरे तक गई जिससे उनका चेहरा हल्का सा झुलस गया। वहीं कुछ ही देर के बाद राउंड लगा रहे मऊ कोतवाली थाना इंस्पेक्टर अब्दुल वहिद भीड़ देखकर मौके पर ठहरे और तत्काल अपने हमराहीयों को आदेशित करते हुए पड़ोस के मकान की छत पर जाने को कहा मौके पर पड़ी बांस की सीढ़ी द्वारा बालकनी में फंसे अबूबकर (32) पत्नी फरजाना खातून (30) पुत्री अर्सला (9) पुत्री अलिस्वा (8) व पुत्र मोहम्मद अली (7) को आग की चपेट से सीढ़ी द्वारा उतारा गया। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची जो तत्काल रुप से दो मंजिला पर लगी आग पर काबू पाया मौके पर सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, थाना दक्षिण टोला एसआई दिनेश त्रिपाठी, फायर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी संस्कृत पाठशाला चौकी इंचार्ज पहुंचे जिन्होंने दूसरे मंजिल पर लगी आग के बारे में जानकारी ली वही पीड़ित अकबर सिद्दीकी का कहना है कि आग लगने का कारण तो नहीं पता है मगर जिस हिसाब से आग लगी है लगभग 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है। जिसमें फर्नीचर पूरे परिवार का कपड़ा और सोफा, ड्रेसिंग, टेबल, गद्दा, रजाई, कंबल आदि जलकर राख हो चुका हैं उन्होंने साथ ही कुछ पैसे जल जाने की बात कही।