थाने में युवक ने काटा अपना गला, हैरत में पड़ गए अफसर
By -Youth India Times
Monday, January 23, 2023
0
पूछताछ के लिए पुलिस पकड़कर लाई थी थाने झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में चोरी के एक मामले में थाने लाए गए युवक ने खुद को खत्म करने के लिए चाकू से गला काट लिया। खून से लथपथ युवक को देख पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए। गंभीर हालत में युवक को झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है, जहां हालत गंभीर बनी है। युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस चार दिन पहले उसे पकड़कर ले गई थी और थाने में मारपीट की जा रही थी। वहीं पुलिस का कहना है कि बीते दिन वह खुद ही थाने आ गया था। उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम बिजना निवासी विनोद अहिरवार ने चार दिन पहले उल्दन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि वह मजदूरी करने दिल्ली गया हुआ था। चोरों ने घर के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण गायब कर दिए गए। उसने चोरी का संदेह गांव के ही पुष्पेंद्र अहिरवार (23) पर जताया था। इस मामले में पुलिस ने पुष्पेंद्र अहिरवार और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रिपोर्ट होने के बाद पुलिस पुष्पेंद्र को उठा लाई थी। थाने में रखकर उससे पूछताछ की जा रही थी। पुष्पेंद्र के साथ एक अन्य को भी पुलिस ने उठाया था, लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। रविवार की दोपहर पुष्पेंद्र ने चाकू से अपना गला काट लिया। पुलिस कह रही है कि थाना कैंपस के बाहर गले पर चाकू मारा है जबकि परिवार वाले कह रहे हैं कि पुलिस पिटाई से तंग आकर उसने थाने में ही गले पर चाकू से वार किया है। वहीं पुलिस ने गंभीर हालत में पुष्पेंद्र को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है। मेडिकल में कई थानों की पुलिस और अफसरों का जमावड़ा रहा। एसपी सिटी राधेश्याम राय का कहना है कि पुष्पेंद्र को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। वह गांव के दो लोग जीवन और अंकित के साथ थाने आया था। कुछ देर बाद थाने के कैंपस से बाहर गया और अपने साथ लाए गए चाकू से गले पर वार कर लिया। उसके साथियों ने ही यह बात पुलिस को बताई थी जिस पर पुलिस ने तत्काल उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है। पुष्पेंद्र के पिता राजाराम का कहना है कि पुलिस चार दिन पहले उनके बेटे को पकड़कर ले गई थी। थाने में लाठियों से उसे पीटा जा रहा था। वह जब मिलने जाते तो उन्हें थाने से भगा देते थे। वह बार बार पूछते रहे कि आखिर उनके बेटे को क्यों पकड़ा है यह तो बता दो। हर कोई एक ही बात कहता था कि पूछताछ की जा रही है। पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया जाएगा। आज दोपहर को बताया गया कि उनके बेटे ने खुद को चाकू मार लिया है।